Maharajganj

सिसवा में धूमधाम के साथ निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- विकासखंड सिसवा  के ग्रामसभा बडहरा महंथ स्थित प्राचीन भगवान जगन्नाथ मंदिर से मंगलवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस बीच भगवान जगन्नाथ के जयकारे से क्षेत्र गूंज उठा। अपराह्न ठीक 12 बजे मंगल आरती के बाद मंदिर के पट को भक्तों के दर्शनार्थ खोला गया। मठाधीश महंथ संकर्षण रामानुज दास एवं मठ के उत्तराधिकारी बृजेश रामानुज दास द्वारा पूजा अर्चना, छप्पन भोग व महाआरती के बाद रथ पर भगवान जगन्नाथ को बहन सुभद्रा व भाई बलराम के साथ रथ पर विराजमान किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना व परिक्रमा के बाद रथयात्रा प्रारंभ की गई। यात्रा में समूचा माहौल भक्ति-भाव में सराबोर हो गया. रथयात्रा विभिन्न गांवों का भ्रमण करने के उपरांत हिरणी नदी से वापस बरवां दिगंबर नहर पर पहुंची। वहां भक्तों द्वारा दर्शन व पूजा पाठ के पश्चात देर शाम रथ यात्रा बड़हरा मंदिर पहुंची। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज़ से भारी संख्या में कोठीभार पुलिस मय फोर्स व पीएसी के जवान तैनात रहे। इस दौरान ग्राम प्रधान बृजेश पांडेय, दुर्गेश मिश्रा, शैलेंद्र पांडेय, क्षितिज, रामवचन चौहान, अमरजीत, अनूप, अनिरुद्ध सहित हज़ारों महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का की कमान, देखें सूची